यूपी बोर्ड की परीक्षा नीति अगले सप्ताह आएगी

Image result for board up image



यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए केंद्र निर्धारण तभी शुरू कर पाएगा, जब परीक्षा नीति जारी होगी। बोर्ड परीक्षा नीति तैयार करके शासन को भेज चुका है, अब उसके अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि नई नीति अगले सप्ताह जारी होगी। उसके बाद केंद्र निर्धारण कप्यूटर के जरिये शुरू होंगे।


बोर्ड ने पिछले माह प्रदेश भर के सभी माध्यमिक कालेंजों से जिस तरह के आधारभूत सूचनाएं मांगी है, परीक्षा नीति उसी के इर्द-गिर्द होगी। आधारभूत सूचनाएं देने में अंक भी तय किए है, अधिक अंक वाले ही कालेज ही केंद्र बन पाएंगे। इस बार वेब काॅस्टिंग के जरिये परीक्षा केंद्रो की निगरानी की तैयारी है। इसलिए नई नीति में इसका विशेष रूप से उल्लेख हो सकता है। हालांकि यह प्रयोग कितना कारगर होगा यह भविष्य पर निर्भर है, क्योकि वेब काॅस्टिंग न केवल बोर्ड मुख्यालय या फिर शासन स्तर से होगी, बल्कि हर जिले में इसके लिए केंन्द्र बनाया जाएगा।


इसमें एक साथ 16 कालेजों की निगरानी ही हो सकती है। निगरानी दल पर निर्भर करेगा कि नकल के लिए कुख्यात कालेजों का हालात जानेगा या कर्तव्य पूरा किया जाएगा। इसके लिए हर जिला विद्यालय निरीक्षकों को ही जवाबदेह बनाया जाएगा।