2021 की जनगणना में  किया जाएगा मोबाइल एप का प्रयोग,

 जनगणना 2021 के प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ कराए जाने की शासन ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जनगणना के पहले चरण का कार्य 16 मई से 30 जून 2020 के दौरान किया जाएगा। पहले चरण में पूरे प्रदेश के मकानों की गिनती व सूचीकरण किया जाएगा पांच लाख कर्मियों को इस काम में लगाया जाएगा।


इसमें बेसिक शिक्षक, राज्य सरकार व निकायों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जनगणना के पहले चरण में मकानों की गिनती के साथ-साथ गांव, कस्बा, शहर, की प्रत्येक बस्ती, मुहल्ले व कालोनी के मकानों में रसोईघर, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, नाली, खड़ंजा, रसोई का ईंधन, पेयजल और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े आंकड़े भी संकलित किए जाएंगे।जनगणना में पहली बार मोबाइल एप का भी प्रयोग किया जाएगा। इसकी मदद से भी गणना कर रहे कर्मी आंकड़े भेजेंगे।  जनगणना के दूसरे चरण में नौ फरवरी 2021 से 28 फरवरी तक होने वाली जनगणना में लोगों की गिनती होगी।