संयुक्त निदेशक विज्ञान प्रौद्योगिक परिषद के पत्रांक सी0एस0टी0/डी0-1306 दिनांक 29.07.2019 के अनुपालन में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान काग्रेस का आयोजन किया जाना है के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ डा0 मुकेश कुमार सिंह ने 27 वॉ राष्ट्रीय बाल विज्ञान काग्रेस के जिला स्तरीय प्रधानाचार्यों/विज्ञान शिक्षकों का मार्ग दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला एवं बच्चो की सहज सहभागिता कराने के सम्बन्ध में पत्र जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके द्वारा बच्चो में सीखने के साथ ही साथ समूह में कार्य करने की सहभागी प्रक्रिया विकसित होती है तथा विज्ञान सीखने एवं विज्ञान विधि से कार्य करने की प्रक्रिया को आस-पास के स्थान संसाधनो. परिवेशों. वातावरण एवं प्रर्यावरण से जोड़ा जाता है।
इस वर्ष का मुख्य विषय “स्वच्छ हीरत और स्वस्थ राष्ट्र विज्ञान तकनीकी एवं नवाचार" है। लखनऊ जनपद में उक्त कार्यक्रम में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण 05.10.2019 शनिवार प्रातः टी0डी0 गर्ल्स इण्टर कालेज, गोमतीनगर स्टेशन, कार्यशाला 10 बजे से लखनऊ राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का 09.11.2019 शनिवार प्रातः टी0डी0 गर्ल्स इण्टर कालेज, गोमतीनगर स्टेशन, जनपद स्तरीय अयोजन 10 बजे से लखनऊ उपरोक्त के क्रम में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक विद्यालय से 02 शिक्षकों की सहभागिता करना सुनिश्चित करें। इस गातिविधि में कक्षा-06 से 12 (आयु 10 वर्ष से 17 वर्ष) तक के बच्चे सहभागिता कर सकते है।
जिला स्तर पर बच्चे क्रमशः राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अयोजन में सहभागिता कर सकेंगे अधिक जानकारी हेतु प्रो0 (डा.) डी0बी0 सिंह, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, लखनऊ मो0 नं0 6393749501, 9415802408 एवं श्री महादेव प्रसाद यादव (मो0नं0 9415704557) व डा0 नीरज कुमार (मो0नं0 8005220089) कार्यक्रम समन्यक बाल विज्ञान कांग्रेस जनपद लखनऊ पर आप सम्पर्क कर सकते हैं विभिन्न स्तरीय आयोजनों में सहभागी शिक्षकों को कार्यावकाश दिया जायेगा। आप अपने विकास क्षेत्र से अनिवार्य रूप विज्ञान शिक्षकों की सहमगिता सुनिश्चित कराने का कष्ट करें ।