आधा नवंबर बीत चुका है, लेकिन ठंड की रफ्तार अभी भी सुस्त है। आलम ये है कि महीने में कुछ दिन ही अधिकतम पारा 30 के नीचे दर्ज हो सका है, जबकि न्यूनतम पारा बीते एक हफ्ते के दौरान 13 से 18 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है।
जबकि पिछले सालों के आंकड़ें देखें तो इस दौरान न्यूनतम पारा कंपाने लगा था। वर्ष 2016 में न्यूनतम पारा 10 से 12 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा था। लेकिन मौजूदा वर्ष में पिछले वर्षों के मुकाबले न्यूनतम पारे में कुछ तेजी दिख रही है।
दिन भर रुक-रुक कर चले पछुआ के तेज झोकों ने शाम के बाद सिहरन बढ़ाई। रात को ठंड के तेवरों ने नवंबर की गुलाबी सर्दी का अहसास कराया। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 29.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 17.1 डिग्री दर्ज किया गया।
आधा नवंबर बीत चुका है आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल