अब उत्तर पुस्तिकाओं में लगेगा बार कोड,

परीक्षाओं में नकल रोकने अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पहले यूपी बोर्ड परीक्षाओं में क्लासरूम तक कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए गए।परीक्षा में कॉपियों के गलत प्रयोग को रोकने के लिए नियमों में कई बदलाव किए हैं। नए नियमों के अनुसार, पेपर के दौरान कैंपस में प्रिंटेड बार कोड वाली आंसर शीट मिलेगी।


कॉपियों पर दर्ज बार कोड छात्र-छात्राओं के रोल नंबर और कॉलेजों से लिंक होंगे। आंसर शीट के अंदर भी सीक्रेट कोड प्रिंट रहेगा। इस सिस्टम से कॉपियों को बदला नहीं जा सकेगा। परीक्षा के दौरान छात्रों को जो भी आंसर शीट मिलेंगी, उसमें पहले से ही दो जगह बार कोड प्रिंट रहेगा। इस बार कोड में छात्र-छात्राओं की समस्त जानकारी, वर्ष और कॉलेज की डिटेल भी रहेगी ।