अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से अनुदानित सम्बद्ध प्राइमरी अनुभाग में (बालक/बालिका) दिनांक 28.01.2004 से पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के सम्बन्ध

प्रेषकः उप शिक्षा निदेशक(मा०) षष्ठ मण्डल-लखनऊ। सेवा में. पत्रांकः विषयः समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक (प्रथम/द्वितीय),(नाम से) षष्ठ मण्डल-लखनऊ। पेन्शन/मा0/ 13651-59 12019-20 दिनांक 06-11-19 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से अनुदानित सम्बद्ध प्राइमरी अनुभाग में (बालक/बालिका) दिनांक 28.01.2004 से पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के के सम्बन्ध महोदय, उपर्युक्त विषयक शिक्षा निदेशक (मा०), उ0प्र0, शिक्षा पेंशन (2) अनुभाग, प्रयागराज को पत्रांक पेंशन 2/3994/2019-20 दिनांक 06.11.2019 तथा पेंशन 2/4111-4311/2019-20 दिनांक 06.11.2019 जिसकी प्रति आपको भी पृष्ठांकित है, द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से अनुदानित सम्बद्ध प्राइमरी अनुभाग (यालक/बालिका विद्यालयों के दिनांक 28.01.2004 से पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों से सम्बन्धित माननीय उच्च न्यायालय, खण्डपीठ, लखनऊ में योजित रिट याचिका सख्या 24346/एस०एस०/2018 श्रीमती सुमित्रा अरोरा बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेश दिनांक 13.12.2018 एवं अन्य 06 समान प्रवृत्ति के याचिकाओं के निस्तारण हेतु निम्नांकित बिन्दुओं पर सूचना/आख्या उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है।


1. माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उससे आच्छादित प्रकरणों की कुल कितनी संख्या संभावित है. इस प्रकार के कितने प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद/लखनऊ में लम्थित हैं। 2. इन समस्त प्रकरणों में पेंशन आदि के भुगतान के लगभग कितना वित्तीय उपाशय निहित है। अतएव एतदद्वारा आपको आदेशित किया जाता है कि कृपया उपरोक्त सूचना संयुक्त शिक्षा निदेशक, षष्ठ मण्डल-लखनऊ तथा अधोहस्ताक्षरी के ईमेल ddrmilko@gmail.com पर निम्नांकित प्रारूप में सूचना सहित हार्ड/साफ्ट कापी में दिनांक 06.11.2019 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। प्रकरण को शीर्ष वरीयता प्रदान करें। मण्डल - जनपद विद्यालय शिक्षक/शिक्षिका नियुक्ति सेवानिवृत्ति अभ्युक्ति सं0 का नाम का नाम का नाम का नाम भवदीया क्रम । तिथि तिथि पृ०सं० (विभा मित्रा) उप शिक्षा निदेशक(मा०) अषष्ठ मण्डल-लखनऊ। पेन्शन/मा०/ /2019-20 उक्त दिनांक प्रतिलिपि निम्नांकित अधिकारियों की सेवा में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः1. शिक्षा निदेशक(माल). शिक्षा पेंशन-2 अनुभाग, शिक्षा निदेशालय, उ0प्र0. प्रयागराज। 2. संयुक्त शिक्षा निदेशक, षष्ट मण्डल-लखनऊ। (विभा मिश्रा) उप शिक्षा निदेशक(मा०) षष्ठ मण्डल-लखनऊ। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, रायबरेली। पत्रांकःसम्बद्ध प्राइमरी/ 4937 _/2019-20 दिनांक-06-11-199 उक्त पत्र की प्रतिलिपि समस्त सम्बद्ध प्राइमरी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इस निर्देश के साथ कि सम्बन्धित सूचना आज ही उपलब्ध कराने का कष्ट कर tantasupko "जिला विद्यालय निरीक्षक ध्ययबरेली।