बच्चो पर देना चाहिए सभी को ध्यान बच्चे भगवान का रूप होते है

बच्चे भगवान का रूप होते हैं, लेकिन जब हम अपने आस-पास किसी छोटे बच्चे को भूख से तड़पता देखते हैं या फिर कपड़ो के लिए तरसता तो मन व्याकुल होने लगता है। वैसे तो हर किसी का धर्म यही होना चाहिए कि बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाया जाए। लेकिन जब लोग अपनी दुनिया से निकलकर यह काम नहीं कर पाते तब किसी न किसी व्यक्ति या संगठन को आगे आकर इसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ती है।  


अच्छी सुविधाओं पर हर किसी का हक होता है और सरकार भी तरह-तरह की योजनाएं चलाकर बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का काम कर रही है। लेकिन जिन बच्चों तक यह सुविधा नहीं पहुंच पा रही है उन्हें अच्छी शिक्षा, अच्छे कपड़े, अच्छा खाना और संस्कार देने को हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। आप भी हमारे साथ जुड़िए, हमारे प्रयास को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाईये। क्योंकि यह विविधताओं से भरा हुआ देश हैं और हम हर जगह नहीं पहुंच सकते। लेकिन आप हमारे साथ जुड़कर हमें उन बच्चों तक पहुंचा सकते हैं, जिन्हें इसकी जरूरत है।