देश को तोड़ने वाली ताकतों मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ ताकतें निजी लाभ के लिए जाति, मजहब, धेन और भाषा के आधार पर लगातार देश को तोड़ने की साजिश कर रही है। हम ऐसी ताकतों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने ये बातें बृहस्पतिवार को लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर जीपीओ पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के मौके पर कहीं। योगी निर्माण ने देश की एकता व अखंडता को अधष्ण बनाए रखने का संकल्प दिलाया और पटेल के मूल्यों व आदशों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने स फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
योगी ने कहा, सनातन काल से भारत दुनिया का मार्गदर्शक रहा है। सेकड़ों वषों की गुलामी के उस कालखंड में जब भारत की अखंडता को आंचआईनीलकंठ तब राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार के रूप में लोह पुरुष ने महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। सरदार पटेल भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार रहे हैं। उनके इस कार्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सरदार सरोवर बांध पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित कराने का कार्य किया है। इस प्रतिमा का निर्माण देशभर के किसानों, नौजवानों, मजदूरों और आम नागरिकों के लोह दान से हुआ है। इसके माध्यम से राष्ट्रका एकता और अखंडता का एक नपा शंखनाद पूरे देश में हुआ है। एकता की इसी मिसाल को आगे बढ़ाते हुए सरदार पटेल जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, डॉ. आंचआईनीलकंठ तिवारी, उपेद तिवारी, महापौर संयक्ता भाटिया, विधायक पंकज सिंह, शशक वर्मा, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी और सूचना निदेशक शिशिर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' को दिखाई हरी झंडी
रन फॉर यूनिटी संवाद के माध्यम से
मुख्यमंत्री ने कहा, देश को का टुकड़ों में बाटने की अंग्रेज को करिल सविश को बेनकाय करते हए सरदार पटेल ने आजादी के बाद संवाद के माखनमे563 रिखसलों का भारत गणराज्य में जिलय कराया। भारत का मोगदा स्वरूप उनकी उसी दरदर्शिता के नाते है। हम सक्का चमित्व है कि हमें जो आजादी मिली है. उसे हर कीमत पर अण्ण बनाए रखें। देश की एकता के शिल्पी सरवर पटेल के लिए की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सरदार वाला भाई पटेल की 145वीं जयंती पर जीपीओ पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और रन पर युनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।