उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञाप्त संख्या-846/तीन-2018-39(2)/2016 दिनॉक 27-11-2018 द्वारा वर्ष 2019 हेतु कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत प्रस्तर-05 में घोषित अवकाशों में दिनॉक 24-11-2019 को गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। 2- इस संबंध में शासन में ऐतिहासिक गुरूद्वारा, श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी, सिंघा वाली गली, यहियागंज, लखनऊ से प्राप्त प्रत्यावेदन/संस्तुति के आधार पर शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर दिनॉक 24-11-2019 के स्थान पर दिनॉक 01-12-2019 को कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है। । उक्त अवकाश शासन एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों, जहाँ पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, को छोड़कर जहाँ 06 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, वहाँ लागू होगा, अर्थात ऐसे कार्यालय जहाँ 06 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है वहाँ दिनांक 24-11-2019 को कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों की भॉति खुले रहेंगे एवं दिनांक 01-12-2019 को अवकाश रहेगा। 3- उक्त विज्ञप्ति दिनॉक 27-11-2018 इस सीमा तक संशोधित समझी जाए।
दिनॉक 24-11-2019 के स्थान पर दिनॉक 01-12-2019 को कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया