इस बार यूपी बोर्ड में  4445 परीक्षार्थी कम हुए


 पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 4445 परीक्षार्थी कम परीक्षा देंगे। इसके साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 104 से घटाकर 99 कर दी है।माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा को नकल विहीन व सुचिता पूर्ण ढंग से कराने के लिए परिषद से लेकर जिले स्तर पर तैयारी की जा रही है। डीआईओएस कार्यालय ने परीक्षार्थियों की संख्या जारी कर दी है। इसमें 2020 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 73868 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 41471 व इंटरमीडिएट के 32397 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं 2019 की परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 78313 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे।

जिसमें हाईस्कूल के 45331 व इंटरमीडिएट के 32982 परीक्षार्थी शामिल रहे। इसप्रकार 2020 की परीक्षा में कुल 4445 परीक्षार्थी कम हुए हैं। इसमें हाईस्कूल के 3860 व इंटरमीडिएट के 585 परीक्षार्थी पिछले वर्ष की तुलना में कम हैं 39721 बालक व 34147 बालिकाएं देंगी परीक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा में बालक 39721 व बालिकाएं 34147 परीक्षा में शामिल होंगी। इसमें हाईस्कूल में 21973 बालक व 41471 बालिकाएं परीक्षा देगी। वहीं इंटरमीडिएट में बालक 17748 बालिकाएं 14649 परीक्षा देंगी।