कक्षा 9 एवं 11 में अपने विद्यालय के सर्वोच्च अंक प्राप्त 05-05 छात्र/छात्राओं को उनके पठन-पाठन के सम्बन्ध में

कार्यालय : जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ। पत्रांक : जि0वि0नि0/परीक्षा/7428-110/2019-20. दिनांक - 04/112019 समस्त प्रधानाचार्य/प्रबन्धक राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय लखनऊ। जैसाकि आप अवगत है कि माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा जनपद के मेधावी/छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत किया जाता है। इससे जहां एक तरफ पुरस्कृत बच्चों का उत्साह वर्धन होता है वहीं अन्य छात्र/छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होने के साथ-साथ अध्ययन में रूचि उत्पन्न होती है तथा मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा सम्मानित किये जाने से सम्बन्धित विद्यालय को भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समाज में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिये उचित सम्मान/स्थान प्राप्त होता है। 


सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि अपने विद्यालय के कक्षा 9 एवं 11 में अध्ययनरत सर्वोच्च अंक प्राप्त 05-05 छात्र/छात्राओं के अध्ययन/शिक्षा-दीक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उक्त बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कराते हुए इस रूप में तैयार करें कि कक्षा 10 एवं 12 के आगामी बोर्ड परीक्षा में उक्त बच्चे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकें। इसलिए यह आवश्यक है कि सम्बन्धित विद्यालय कक्षा 9 एवं 11 में अपने विद्यालय के सर्वोच्च अंक प्राप्त 05-05 छात्र/छात्राओं को जिन्हें अध्ययन में विशेष रूचि है, उनकी पठन-पाठन की सुविधा/आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छात्र/छात्राओं के शैक्षिक गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार हेतु अध्यापकों की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, जिससे छात्र/छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त हो सके।


इसके साथ ही 01 से 09 नवम्बर तक पहली और 16 से 24 दिसम्बर तक दूसरी आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा में भी सम्मिलित होने वाले मेधावी बच्चों के कोर्स की तैयारी शत-प्रतिशत् तैयारी कराते हुए परीक्षा में प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें, जिससे बोर्ड परीक्षा में बच्चों को प्रश्न-पत्र हल करने में सुगमता हो सके। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या का व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है। त402 डा०(मुकेश कुमार सिंह) जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ2019-20, दिनांकित।