शारीरिक शिक्षा विभाग और यंग भारत फाउन्डेशन की ओर से गुरुवार को विभाग में ओपेन माइक सत्र का आयोजन किया गया कुलपति एसके शुक्ल ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए ईमानदारी से की गई कोशिश बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्रों को चाहिए कि वह पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें। फिर मेहनत, लगन और ईमानदारी से उसे पाने की कोशिश करें। लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लोकेश सिंह ने कहा कि जीवन में कोई भी सफलता बिना तनाव के नहीं मिलती है। इसलिये नम्बर कम आजायें, नौकरी काप्रेशर हो, घर में पैसे की तंगी हो फिर भी लक्ष्य से न भटकें और हालात का सामना करें। आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने छात्रों को टाईम मैनेजमेंट के फंडे बताए।
मेहनत और ईमानदारी से हासिल करे सफलता