परीक्षा केंद्रों को लेकर 150  स्कूलों ने दर्ज कराई आपत्ति 

यूपी बोर्ड ने इस बार नियमों में फेरबदल करते हुए परीक्षार्थियों को आवंटित करने के लिए स्कूलों से 20 किलोमीटर तक दायरे में आने वाले स्कूलों का ब्यौरा मांगा था। लेकिन बोर्ड ने इससे ज्यादा दूरी के भी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बना दिए हैं। राजकीय हाईस्कूल मवई के आठ छात्र और 20 छात्राओं का परीक्षा केंद्र चंद्रवाल स्थित विमला इंटरनेशनल स्कूल बनाया गया है। स्कूल प्रशासन ने परीक्षा कार्यालय में लिखित में आपत्ति दर्ज कराई है कि उनके छात्रों का परीक्षा केंद्र 30 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी पर बनाया गया है। वहीं गीतापल्ली स्थित नालंदा पब्लिक इंटर कॉलेज के इंटर के छात्रों का परीक्षा केंद्र निलमथा स्थित मां महाकाली हायर सेकंडरी स्कूल को बनाया गया है।
कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके छात्रों का सेंटर 25 किलोमीटर दूर भेज दिया गया है।


 स्कूलों का दावा है कि उनके छात्रों को 25 से 30 किलोमीटर दूर भेजा गया है। परीक्षा केंद्रों को लेकर 150 से ज्यादा स्कूलों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। सबसे ज्यादा आपत्तियां दूरी से ही संबंधित हैं। इन स्कूलों ने परीक्षा केंद्र बदलने की मांग करते हुए करीब के स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की है।