राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की आनलाइन निमुक्ति/पदत्यापन हेतु रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराये जाने के संबंध में

 शिक्षा निदेशक मा0 उत्तर प्रदेश लखनऊ ने मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश। को निर्देश दिया उपर्युका विषयक प्रकरण में शिविर कार्यालय के पत्रांक सा0(1) शि०/8475-858/2018-19 दिनांक 31 अक्टूबर 19 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया था कि लोक सेवा आयोग उस प्रयागराज के माध्यम से एल0टी0 वेतनकम के सहायक अध्यापक पुरुष/महिला) पद हेतु कतिपय विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके है. उक्त चयनित सहायक अध्यापकों के आनलाइन नियुक्ति पत्र/पदस्थापन की कार्यवाही की जानी है। जिसके लिए वर्तमान में रिक्त पदों की सूचना की आवश्यकता है। प्रश्नगत प्रकरण में यह भी अवगत कराया गया था कि स्थानान्तरण सत्र 2010 में कतिपय शिक्षकों के आनलाइन स्थानान्तरण किये गये है किन्तु प्रदेश के महत्वाकांशी/अन्य जनपदो जहां 2 या 2 से कम शिक्षक/ शिक्षिकाये कार्यरत वहां कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रतिस्थानी अथवा नवीन शिक्षक/शिक्षिकानों के कार्यभार ग्रहण करने पर ही स्थानान्तरित शिक्षक/शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त किया जाना था।


उक्त विद्यालयों के स्थानान्तरित शिक्षक/शिक्षिकायें यदि अभी तक कार्य मुक्त नहीं हुए तो उनका स्थानान्तरण शासनादेश संख्या-320/पन्द्रह-2-2010 दिनांक 8 सितम्बर,2019 के अनुपालन में प्रभावी उवा के संबंध में आपको निर्देशित किया गया था कि अपने मण्डल के अधीन संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों स्था महत्वाकांक्षी/अन्य जनपदों जहां 2 या 02 से कम शिक्षक/शिक्षिकायें कार्यरत है जो स्थानान्तरित हुए है और कार्यमुक्त नही हो पाये की सूचना निम्न प्रारूप पर दिनांक 06-10-2019 तक हार्ड तथा साफ्ट कापी में अनिवार्यरूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें किन्तु 3 सप्ताह का समय व्यतीत होता है अभी तक वांछित सूचना शिविर कार्यालय को उपलबनही करावी गयी है।जिससे प्रश्नगत प्रकरण में अग्रेतर कार्यवाही किये जाने में कठिनाई। अतः आपको पुन निर्देशित किया जाता है कि वांछित सूचना निम्न प्रारूप पर दिनांक 25-11-2019 तक हार्ड तथा साफ्ट कापी में अनिवार्यरूप से उपलब्ध  कराना सुनिश्चित करें।