सफलता पाने के लिए करनी पड़ती है कड़ी मेहनत

सफलता का सुनहरा सपना देखने वालों को अपनी योग्यता पर भरोसा होना चाहिए। और योग्यता आपके अंदर है तो सफलता की राह बेहदही आसान हो जाती है।  एक छात्र के लिए नौकरी और अधिक धन की प्राप्ति सफलता का एक पहलू हो सकता है। भले ही मायने ढेरों हों पर सभी के लिए सफलता तक पहुंचने का एक ही विकल्प है.धैर्य और परिश्रमए लेकिन आज के युग में सबसे बड़ी कमी है तो धैर्य की। त्वरित परिणाम की चाह में हम अक्सर बेकाबू ह्येकर गलत राह की ओर अग्रसरहोकर सफलता के सन्निकट ह्येने के बावजूद दूर हो जाते हैं।


 कहा भी गया है कि भाग्य से ज्यादा और समय से पहलेए न किसी को मिला है और न मिलेगा। जीवन में कर्म ही व्यक्ति की समस्त इच्छाओं की पूर्ति का एकमेव माध्यम है। हमें भी अपने लक्ष्य को निर्मित कर उसे पाने की दिशा में एकटक होकर रात.दिन प्रयासरत रहना चाहिए । असफलताओं की ठोकरों से भयभीत ह्येकर अपनी राह बदल देना उचित नहीं है। असफलता के बाद भी हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की हर नहीं ह्येती।