उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 20 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस बार यूपीटीईटी प्राइमरी-अपर प्राइमरी परीक्षा के लिए कुल 8.59 लाख आवेदन किए जा चुके हैं। वहीं 15 नवंबर शाम छह बजे तक कुल 680289 पंजीकरण और 604408 आवेदन आए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों के लिए कुल 858733 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दी गई है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग फॉर्म नहीं भरने होंगे।
अगर उम्मीदवार टीईटी के दोनों पेपर्स की परीक्षा देना चाहते हैं, तो उन्हें अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही आवेदन के जरिए दोनों पेपर्स का विकल्प भरकर इनकी परीक्षा दे सकेंगे। अब तक उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरना पड़ता था। हालांकि आवेदन शुल्क अलग-अलग ही भरने पड़ेंगे। प्रवेश पत्र भी अलग-अलग जारी होंगे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए आवेदन की तिथि 20 नवंबर तक