टीजीटी-पीजीटी 2019 की भर्ती में घटेंगे पद

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उ0प्र0 जिलों से रिक्त पदों का अधियाचन ले चुका है, बड़े पैमाने पर पद खाली भी मिले हैं लेकिन.शासन की ओर से कराई गई टास्क फोर्स की जांच में तस्वीर उलट मिली है। कहीं छात्र संख्या बहत अधिक और शिक्षक कम हैं तो कहीं छात्र कम है लेकिन, शिक्षक अधिक संख्या में नियुक्त हैं। इससे मिले रिक्त पद घटने के पूरे आसार हैं, फिर भी यह भर्ती पदों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होगी अशासकीय माध्यमिक कॉलेजों में प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों का चयन करने का जिम्मा चयन बोर्ड पर है। पहली बार ऑनलाइन अधियाचन लिया गया, ताकि जिलों से रिक्त पदों की संख्या सही मिले। चार हजार से अधिक कालेजों ने बड़ी संख्या में पद खाली होने की सूचना जिला मुख्यालयों पर दी।


 करीब 40 हजार से अधिक पद खाली होने का अधियाचन चयन बोर्ड को मिलने की चर्चा है। शासन ने इन पदों का सत्यापन कराने के लिए हर जिले में टास्क फोर्स गठित किया। इसमें सामने आया कि कई ऐसे कॉलेज हैं जहां पर शिक्षक बहुत कम है तो तमाम में शिक्षक बहुतायत में मिले। इससे शासन अब छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों का संयोजन करने पर मंथन कर रहा है।