वर्ष 2020 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन चयनित परीक्षा केन्द्रों के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित करने एवं उनका निराकरण किये जाने हेतु निर्धारित तिथियों में   संशोधन

 संयुक्त सचिव जय शंकर दुबे ने  सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र०. प्रयागराज। को निर्देश दिया की शासन के पत्र संख्या -1701/15-7-2019-1(31)/2019 दिनांक 16.10.2019 के कम में अपने पत्र संख्या-मा०शि०प०/ केन्द्रस्थापना/सोलह 1331. दिनांक 14.11.2019 का कृपया संदर्भ ग्रहण करें जिसके द्वारा वर्ष 2020 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन चयनित परीक्षा केन्द्रों के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित करने एवं उनका निराकरण किये जाने हेतु निर्धारित तिथियों में आंशिक संशोधन किये जाने का अनुरोध किया गया है। 2- इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा 2020 हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में उक्त शासनादेश दिनांक 16.10.2019 द्वारा निर्धारित समय सारणी में निम्नलिखित तालिका के कॉलम-3 के अनुसार तिथि संशोधन किये जाने की एतद्द्वारा अनुमति प्रदान की जाती है 


बोर्ड परीक्षा हेतु केन्द्र निर्धारण विषयक गतिविधि  - प्रधानाचार्यो द्वारा अपलोड तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रमाणित की गयी आधारभूत सूचनाओं के आधार पर ऑनलाइन प्रविधि से चयनित परीक्षा केन्द्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) की सूची सार्वजनिक करते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय समिति के अवलोकनार्थ तथा परीक्षण हेतु परिषद द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि। शासनादेश दिनांक 16 10.2019 द्वारा निर्धारित तिथि  09 नवम्बर, 2019 तक 12 नवम्बर, 2019 तक (कार्योत्तर अनुमति ख जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा ऑनलाइन चयनित केन्द्र निर्धारण सूची को प्रधानाचार्यो के सम्यक परीक्षण हेतु अपने जनपदों में समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति प्रकाशित कराकर प्रधानाचार्यों के आपत्तियों/ शिकायतों से सम्बन्धित प्रत्यावेदन को ऑनलाइन प्राप्त करने की तिथि। 14 नवम्बर 2019 तक 19 नवम्बर 2019 तक ग- जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्यों से प्राप्त आपत्तियों का सम्यक परीक्षण करना, तथा आपत्तियों के तार्किक एवं औचित्यपूर्ण पाये जाने पर उन पर अन्तिम कार्यवाही करने हेतु जनपदीय समिति से अनुमोदित आख्या/संस्तुति अलग से परिषद की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन अग्रसारित करने की तिथि। 22 नवम्बर 2019 तक 27 नवम्बर 2019 तक