विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) सं0-5715/2018 नरायन दत्त शर्मा व अन्य बनाम राज्य में मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 02-09-2019 के अनुपालन के संबंध में

अधीक्षण अभियन्ता/संयुक्त निदेशक, भूगर्भ जल विभाग, मण्डल-प्रथम, बरेली/मण्डल-द्वितीय, प्रयागराज। अधिशासी अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग, खण्ड-कानपर/सहारनपुर/गोरखपुर/गौतमबुद्धनगर(नोएडा)/चित्रकूटधाम(बांदा)/आजमगढ़/याँo)अयोध्या/fo)प्रयागराज/(याँ)लखनऊ/मुरादाबाद!  सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट, मूगर्भ जल विभाग, खण्ड-देवीपाटन(गोण्डा)/बस्ती/लखनऊ/बरेली/ वाराणसी।  सीनियर जियोफिजिसिस्ट, भूगर्भ जलविभाग,खण्ड-मेरठ(जियोफि0)/झांसी(जियोफि0)/आगरा(जियोफि0/मिर्जापुर(जियोफि०)।  लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग (अनुभाग-1), उ0प्र0 शासन के पत्र 2-1293/ 62-1-2019-18 डब्लूपी/2019. दिनांक 20-11-2019 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करें, जिनके द्वारा मा० उच्चतम न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) संख्या-4371/2011 प्रेम सिंह बनान उ0प्र0 सरकार व अन्य जिसके साथ सम्बद्ध 150 अन्य विशेष अनुज्ञा याचिकाएं सम्मिलित थीं, जित्तमें विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) सं0-5775/2018 नरायन दत्त शर्मा व अन्य बनाम राज्य भी सम्मिलित है. के आदेश दिनांक 02-09-2019 के अनुपालन में शासन द्वारा भूगर्भ जल विभाग में कार्यप्रभारित अधिष्ठान के अन्तर्गत कार्मिकों द्वारा की गयी सेवाओं को मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा के रूप में जोड़ते हुए पेंशन प्रदान किए जाने के आदेश पारित किए गये हैं, के क्रम में मा0 उच्चतम न्यायालय के उक्त आदेशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। अतः शासन के उक्त पत्र के अनुपालन में आपको निर्देशित किया जाता है कि मा० उच्चतम न्यायालय के उक्त आदेशों का समयबद्ध रूप से अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को भी अवगत करायें।