यूपी बोर्ड की परीक्षा 2020) को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारियां शुरू

 यूपी बोर्ड की परीक्षा 2020) को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में नकल रहित बोर्ड परीक्षा कराने के लिए विभाग सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहा है। विभाग का कहना है कि इसके लिए विद्यार्थियों पर खास नजर रहेगी। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए स्कूलों को एक सप्ताह के अंदर अपने ऑडियो-वीडियो कैमरे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर संबंधित स्कूल ऐसा नहीं करते तो उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। यानी उस केंद्र को रद्द भी किया जा सकता है बोर्ड की परीक्षा में नकल न हो सके, इस पर शिक्षा विभाग की खास नजर है।


इसीलिए परीक्षा केंद्रों को तमाम इंतजाम दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। साथ ही, शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण करने की योजना भी तैयार की है, ताकि खामियों को पकड़ा जा सके। यूपी बोर्ड 2020 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 दिसंबर 2019 से शुरू होंगी। दो चरणों में होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाएं 13 जनवरी तक पूरी होंगी।  बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 से 29 दिसंबर के बीच होंगी। 30 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी