22 दिसंबर 2019, रविवार
1 पौष (सौर) शक 1941, 8 पौष मास प्रविष्टे 2076, 24 रबी-उस्सानी सन् हिजरी 1441, पौष कृष्णपक्ष एकादशी सायं 3 बजकर 22 मिनट तक उपरान्त द्वादशी, स्वाति नक्षत्र सायं 6 बजकर 38 मिनट तक तदनन्तर विशाखा नक्षत्र, अतिगण्ड योग प्रात: 8 बजकर 39 मिनट तक पश्चात सुकर्मा योग रात्रि 6 बजकर 1 मिनट तक (सूर्योदय से पहले) उपरांत धृति योग, बालव करण, चन्द्रमा तुला राशि में (दिन-रात)।
राहु काल का समय
सफला एकादशी व्रत। उत्तरायण प्रारंभ। सायन सूर्य मकर राशि में प्रात: 11.05 बजे तक। शिशिर ऋतु प्रारंभ। शक पौष प्रारंभ। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। सायं 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक राहुकालम्।