इंटरनेट पर पाबंदी के चलते अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपीएसएसएससी की दो समेत एकेटीयू लविवि की कई परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। आयोग की 24 दिसंबर को होने वाली कनिष्ठ सहायक लिखित परीक्षा 4 जनवरी को होगी। वहीं 26 दिसंबर को होने वाली कंप्यूटर ऑपरेटर लिखित परीक्षा 10 जनवरी को होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कई जिलों में नेट पर पाबंदी के कारण प्रवेश पत्र डाउनलोड न होने से जिलाधिकारियों ने कनिष्ठ सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षाएं स्थगित करने का आग्रह किया है। तब आयोग ने इन परीक्षाओं की नई तारीख घोषित कर दी। सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि पुनरीक्षित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जाएगा।
कनिष्ठ लिपिक परीक्षा 4 जनवरी को
ये परीक्षा 24 दिसंबर को 16 जिलों में होनी थी।
कंप्यूटर ऑपरेटरकी परीक्षा 10 जनवरी को होगी
जिसमें 5.35 अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले थे।.