अंशदायी पेंशन स्कीम योजनान्तर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक . विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंशदायी पेंशन स्कीम के लिए सरकारी अंशदान पर व्यय हेत अतिरिक्त/माह दिसम्बर से फरवरी तक के लिए घनांवटन।

वित्त नियन्त्रक माध्यमिक शिक्षा पेशन  प्रयागराज ने जिला विद्यालय निरीक्षक, सम्बन्धित जनपद उत्तर प्रदेश। मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी, सम्बन्धित जनपद उत्तर प्रदेश को लिखा पत्र दिनांक:- 12 अप्रैल 2019 द्वारा अंशदायी पेंशन स्कीम योजनान्तर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंशदायी पेशन स्कीम के लिए प्राप्त स्वीकृति के सापेक्ष जनपदो से प्राप्त मांग पत्र एवं आवश्यकता के आधार पर कुल योग धनराशि रू0 16,32,01,000=00 (रुपये सोलह करोड बत्तीस लाख एक हजार मात्र) धनावंटन आपके निवर्तन पर आवंटित की जाती है। जनपदीय आहरण/वितरण अधिकारी संलग्न एलॉटमेन्ट ग्रिड रिपोर्ट में अपने जनपद के सम्मुख अंकित धनराशि की सीमा तक कोषागार से। आहरण निम्नलिखित शर्तो के अधीन करेंगे


उक्त स्वीकृत धनराशि जिस प्रयोजन हेतु स्वीकृति की जा रही है, उसी मद मे वहन की जाये। स्वीकृत की जा रही धनराशि का कम्प्यूटरीकृत व्यय विवरण शासन तथा शिक्षा निदेशालय उ0प्र0 प्रयागराज को उपलब्ध कराया जायें। अंशदायी पेंशन स्कीम योजनान्तर्गत संगत शासनादेशो/वित्तीय नियमो का अनुपालन सुनिश्चित किया जायें। स्वीकृति धनराशि के व्यय हेतु नियम संग्रह-5 भाग-1 अध्याय-16 ए में दिये गये सामान्य नियमो एवं समय-समय पर इस सम्बन्ध में जारी आदेशो का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा यथाशीघ उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन/शिक्षा निदेशालय उ0प्र0 इलाहाबद को उपलब्ध कराया जायेगा। शासनादेश संख्या-बी0-1216/10-2002-40-2002 दिनांक 31.03.2002 का पालन अवश्य सुनिश्चित करते हुए सम्बन्धित लेखाशीर्षक में जमा धनराशि का विवरण प्रतिमाह अवश्य उपलब्ध कराया जाय। इस सम्बन्ध में किये गये अनियमित व्यय के लिए सम्बन्धित सक्षम अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। सम्बन्धित आहरण/वितरण अधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि समय-समय पर निर्गत शासन/विभागीय निर्देशानुसार आवंटित धनराशि सम्बन्धित मद में भुगतान कराना सुनिश्चित करें,