अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के दिनाक 01-01-2016 से 31-12-2016 तक पुनरीक्षित वेतन के अवशेष के भुगतान के सम्बन्ध में।

वित्त नियंत्रक(मा०) शिक्षा अर्थ(2)साख सीमा लेखा, प्रयागराज ने जिला विद्यालय निरीक्षक,को सम्बन्धित जनपद को निर्देश दिया सहारनपुर/ मुजफफरनगर/ मथुरा/ मैनपुरीबदायूं/मुरादाबाद/पीलीभीत/फर्सखाबाद झॉसी/जालौन/हमीरपुर/जौनपुर/बलियागोरखपुर/बस्ती/देवरिया/उन्नाव / रायबरेली/ गोण्डा/बहराइच/सुल्तानपुर/ललितपुर/ कानपुर देहात/मऊ/सिद्धार्थनगर/फिरोजाबाद महोबा/सन्तरविदासनगर/कुशीनगर/अम्बेडकरनगर/गौतमबुद्धनगर/चन्दौलीहाथरस/ बलरामपुर/औरैया/कौशाम्बी/बागपत/कन्नौज/श्रावस्ती/अमरोहा/चित्रकूटकासगंज/ अमेठी/हापुड/शामली/सम्भल, निदेशालय के अन्तिम स्मरण पत्र पत्रांक, अर्थ(2) साख सीमा लेखा/9486-9636/ 2019-20 दिनांक 28-11-2019 की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करते हुये सूच्च है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के दिनांक 01-01-2016 से 31-12-2016 तक के पुनरीक्षित वेतन के अवशेष के भुगतान के सम्बन्ध मे आज दिनांक 29-11-2019 को आहूत बैठक में शासन से प्राप्त निर्देश के कम में वित्त नियंत्रक (मा०) महोदय द्वारा दूरभाष पर निर्देश दिया गया है कि जिन जनपदों से शासन के पत्र दिनांक 20-9-2019 द्वारा वांछित बिन्दुओं पर सूचना अद्यतन उपलब्ध नहीं करायी गयी है, को निर्देशित किया जाय कि दिनांक 2-11-2019 को सूचना के साथ व्यक्तिगत रूप से निर्देशालय में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। अतः आप वांछित सूचना सहित दिनांक 2-12-2019 को वित्त नियंत्रक (मा.), मुख्यालय, प्रयागराज के कार्यालय कक्ष में उपस्थित होने का कष्ट करें।