अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त पदो के औचित्य के सम्बन्ध में गठित टास्कफोर्स

माध्यमिक विद्यालयों में गठित टास्कफोर्स 


प्रेषक, शिक्षा निदेशक(मा०)उ0प्र0 शिक्षा सामान्य(1)प्रथम अनुभाग, प्रयागराज।


सेवा में 1-मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश। 2-जिला विद्यालय निरीक्षक, उत्तर प्रदेश। पत्राकःसामान्य()प्रथम/ 5143-5mun12019-20 दिनांक-03112/2019 विषयः उत्तर प्रदेश में संचालित अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत एवं रिक्त पदो के औचित्य के सम्बन्ध में गठित टास्कफोर्स की जॉच आख्या उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में। महोदय, उपर्युक्त विषयक निदेशालय के पत्रांक सामान्य प्रथम/4617-4817/2019-20 दिनांक 15-11-2019 का कृपया संदर्भ लें. जिसके द्वारा शासन स्तर से गठित टास्कफोर्स द्वारा की गयी जॉच की जनपदवार/विद्यालयवार आख्या दिनांक 20-11-2019 तक शिक्षा निदेशालय, उ०प्र०, प्रयागराज को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया था। इस सम्बन्ध में निदेशालय स्तर से सम्बन्धित पटल सहायकों एवं अधिकारियों द्वारा लगातार आपसे दूरभाष पर टास्कफोर्स की आख्या उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया जा रहा है, फिरभी अधिकांश जनपदों की जाँच आख्या निदेशालय में प्राप्त नहीं हुई हैं। यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है।अद्यतन निदेशालय में प्राप्त जाँच आख्याओं का विवरण निम्नवत् है:क्र०सं० मण्डल का नाम जनपद जिनकी आख्या प्राप्त जनपद, जिनकी आख्या अद्यतन हो चुकी है अप्राप्त है। मेरठ मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर गुलन्दशहर, बागपत, हापुड़ 2 कानपुर कानपुरनगर, कानपुर देहात, इटावा, औरया. फर्रुखाबाद, कन्नीज 3 लखनऊ उन्नाव, हरदोई. लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली 4 आगरा आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद वाराणसी वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर जौनपुर बरेली, बदाय पीलीभीत शाहजहाँपुर अयोध्या अयोध्या, सुल्तानपुर. अम्बेडकरनगर. बाराबंकी, अमेठी मरादाबाद मु रादाबाद, बिजनार, सम्मल रामपुर, अमरोहा [चित्रकटयम हमीरपुर चित्रकूट बाँदा, महोबा, 10 सहारनपुर सहारनपुर शामली मुजफ्फरनगर 11 आजमगढ़ आजमगढ़, बलिया 12 आसी. झांसी ललितपुर, जालौन 13 प्रयागराज फतेहपुर प्रयागराज, प्रतापगढ, कौशाम्बी। 14 देवीपाटन श्रावस्ती, बलरामपुर गोण्डा, बहराइचअलीगढ़ मिर्जापुर 15 गोरखपुर म हराजगंज गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर16 अलीगढ, कासगंज एटा, हाथरस 17 बस्ती बिस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर 18 विन्ध्याचल सोनभद्र भदोही अतः निदाशत किया जाता है कि जिन जनवदों से सम्बन्धित टास्कफोर्स का जांच आख्या अद्यतन निदेशालय को प्राप्त नहीं हुई है, वे दिनांक 05-12-2019 तक प्रत्येक दशा में वाहक के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब कराया जाना सुनिश्चित करें। भवदीय, डॉ०(महेन्द्र देव अपर शिक्षा निदेशक(मा) उत्तर प्रदेश। पृष्ठांकन संख्या-सामान्य(1)प्रथम/ 5143-41 /2019-20 तददिनांक। प्रतिलिपि विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को सूचनार्थ प्रेषित। Jolins डॉ०(महेन्ट देव) अपर शिक्षा निदेशक(मा) उत्तर प्रदेश। कार्यालय संयुक्त किया निर्देशक बस्ती मस्त मानी पा/9752- 2013.२. दिना2-12-2017 प्रतिलिपि: जिम जातीसं०काम नगरको हात निर्देश केसाथ पोखिन कि समासकीय सहायता प्राप्त माणक नियाल्पों में स्वीका एरिकमा यो के औजिम पणे के संस में गठित टास्क फोर्स कीजार आमा शेषा निगम प्रणागरात के कार्यालय में हिना 5.12.19 तक प्रापेल दशा में जामगारयम से उपलब्ध कराना सुनिलिन को तथा कृत कार्यवाही से जोहरलाभरी को भी अवगत कराये ।