एग्जाम डेट की लिस्ट आते ही प्रेशर दिखने लगता है। आपने सब्जेक्ट की तैयारी अच्छे से की हैए लेकिन लास्ट आवर में आप बिना हॉल टिकट प्रवेश पत्र के एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाते हैंएतो आपका उत्साह खटाई में पड़ जाता है। आप एग्जाम दे रहे हैं और आपका ऐडमिट कार्ड खो गया हैए तो आप एक लिखित आवेदन लेकर जाएं और उनसे दोबारा ऐडमिट कार्ड देने को कहें। एग्जाम सेंटर पर पहुंचकर आपको इस बात का अहसास होता है कि आपने ऐडमिट कार्ड खो गया है तो आप धैर्य न खोए बिना इसकी सूचना एग्जाम सुपरवाइजर को दें। आप उनसे एग्जाम में बैठने की अनुमति मांगे।आप अपने हॉल टिकट की फोटो कॉपी अपने साथ जरूर रखें। फोटो कॉपी से आपको एग्जाम में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी। बेहतर तो यही होगा कि आप पैरंट्स से एग्जाम खत्म होने से प्रवेश पत्र लेकर आने को कहें। आप एग्जाम सेंटर पर लेट से पहुंचे हैं और आपको क्वेस्चन पेपर देर से मिला हो तो प्रेशर बढ़ जाता है। ऐसे में आप इन्वेजिलेटर से कहें कि वह आपको कुछ अधिक समय दे। आपका केस सही है तो आपको अतिरिक्त टाइम मिल सकता है। एग्जाम हॉल में कोई कागज आपके आसपास गिरा हुआ हो तो इसकी सूचना तुरंत इन्वेजिलेटर को दें। ऐसा न करने की सूरत में आपको एग्जाम में दोषी माना जा सकता है। कुल मिलाकर एग्जाम में जाने से पहले ही इन बातों पर गौर कर लें। इससे आप परेशानियों से बच सकते हैं।
बोर्ड एक्जाम देते समय बरतें ये सावधानियां