दिनांक 11-12 दिसम्बर, 2019 को इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित होने वाले "स्कूल समिट" में प्रतिभाग करने के सम्बन्ध में।
शिक्षा निदेशक(मा०). उ0प्र0,लखनऊ। ने मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश को निर्देश दिए उपर्युक्त इस कार्यालय के पत्रांकः शिविर/22719-22811/2019-20 दिनांक 06 दिसम्बर, 2019 का सन्दर्भ ग्रहण करें जिसके द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 एवं सी0आई0आई0 (Confederation of Indian Industry-CII) के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 एवं 12 दिसम्बर, 2019 को इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित "स्कूल समिट" में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री योगी आदित्यनाथ, मा0 मुख्यमंत्री. उ0प्र0 द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में डा0 दिनेश शर्मा, मा0 उप मुख्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन उपस्थित रहेंगे। तत्क्रम में आपसे अपेक्षा है कि अपने जनपद में संचालित राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, तथा कॉउन्सिल फॉर दि इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट इक्जामिनेशन्स, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के उत्कृष्ट 01 प्रधानाचार्य एवं 01 अध्यापक / अध्यापिका अर्थात् प्रति जनपद कुल 05 प्रधानाचार्य एवं 05 अध्यापक/अध्यापिका को निम्नांकित विवरणानुसार दिनांक 11 एवं 12 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 10 बजे इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित "स्कूल समिट में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें 11 दिसम्बर, 2019 लखनऊ, बरेली, कानपुर. अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, वाराणसी एवं प्रयागराज मण्डल के जनपद। मुरादाबाद, झाँसी. चित्रकूटधाम, आजमगढ़, मीरजापुर 12 दिसम्बर, 20197 मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी. चित्रकूटधाम, आजमगढ़, मीरजापुर एवं गोरखपुर मण्डल के जनपद।