इंटर मीडिएट  की प्रयोगात्मक परीक्षाये दो चरणों में

 माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज 


सेवा में,


समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक पत्रांक दिनांक-3 दिसम्बर 2019 विषय वर्ष 2000 की इंटर मीडिएट  की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को शुचितापूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने।



बोर्ड परीक्षा-2020  


महोदय, आप अवगत है कि वर्ष 2020 की इंटर मीडिएट  की प्रयोगात्मक परीक्षाये दो चरणों में दिनांक 15 दिसंबर 20 से 10 जनवरी 2020 के मध्य आयोजित करायी जायेगी। लिखित परीक्षाको साथ-साथ प्रयोगात्मक परीक्षाओं को भी शुचितापूर्ण जग से कराये जाने हेतु शासन विभाग पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। प्रयोगात्मक परीक्षाको नियुक्ति पत्र परीक्षक  सूची एवं प्रतीक्षा सूची जनपदों में दिनांक 12-12-2019 लका क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा आपके माध्यम से विद्यालयों को वितरित करने हेतु प्राप्त करा दिये प्रयोगात्मक परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पादित हो, इसके लिए आप अपने जनपद को राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त /अशासकीय वित्ताविहीन विद्यालयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करा ले कि विशालयों में प्रयोगात्मक कार्य सम्पादित कराने शेतु समस्त प्रयोगात्मक सामग्रियी एवं अन्य व्याच्या पर्याप्त है। प्रयोगामक परीक्षा शुचितापूर्ण अंग से आई परीक्षकों द्वारा की निगरानी में आयोजित करायी जायें।


आप यह  भी सुनिश्चित कराये कि परीक्षा लेने के पूर्व परीक्षक विद्यालय मुख्य प्रवेश द्वार जहाँ विद्यालय का नाम प्रदर्शित हो रहा है वहाँ की सेल्फी लोडकर  सम्मानियत क्षेत्रीय कार्यालयों को प्रधानाचार्य को पूरा आशय के भी निर्देश प्रदान कर दें कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा (आन्तरिक मूल्याकन) नैतिक योग खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इण्टरमीडिएट की गतिक योग खेल एवं शारीरिक शिक्षा जिसकी  5 दिसम्बर2019 से अपलोड कराये पाने सम्बन्धी कार्यवाही की जाय।