लखनऊ में 25 दिसंबर रात आठ बजे तक बंद रहेंगी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं


लखनऊ 25 दिसंबर की रात 8 बजे तक बंद रहेंगी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं


लखनऊ  में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अब 25 दिसंबर की रात 8 बजे तक बंद रहेंगी। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यह निर्णय किया गया है। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं। चूंकि शहर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीते दिनों हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था। उसके बाद से पुराने लखनऊ में तनाव की स्थिति भी रही। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने का निर्णय किया है।