माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से


पहले दिन दोनों कक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए वोकेशनल विषय की परीक्षा होंगी। परीक्षा का समय  सुबह 10:30 से 1: 30 बजे तक परीक्षाएं होंगी 10वीं की  परीक्षाएं 20 मार्च तक  होंगी।  


 विषय और दिनांक 


26 फरवरी को अंग्रेजी, 29 को हिंदी, 4 मार्च को विज्ञान, 7 को संस्कृत, 12 को गणित, 18को सामाजिक विज्ञान व 20 को इंफोर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी व कम्प्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा होगी12वीं के मुख्य विषयों में 22 फरवरी सेमनोविज्ञान, 27 को अंग्रेजी, 2 मार्च को भौतिक विज्ञान, 3 को इतिहास, 5 को अकाउंटेंसी, 6 को राजनीतिक विज्ञान, 7 को रसायन विज्ञान,14 को जीव विज्ञान, 17 को गणित, 20 को हिंदी, 23 को भूगोल और अंत में 30 मार्च को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।