वर्ष 2022-23 तक देश में डिजिटल साक्षरता का स्तर शत प्रतिशत करने का लक्ष्य करते हुए आयोग ने स्कूल व कालेज के स्तर पर फोकस देने की जरूरत बताई है। कहा गया है कि राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन को सभी सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर डिजिटल साक्षरता के लिए फोकस करना चाहिए। इसके अलावा एडवांस लेवल के लिए उच्च कक्षाओं व कालेजों में डिजिटल साक्षरता पर फोकस करना चाहिए नीति आयोग ने अगले पांच साल में देश के हर व्यक्ति को कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन चलाने लायक बनाने का लक्ष्य रखा है। आयोग ने इसके लिए स्कूल और कालेजों पर विशेष फोकस करने का सुझाव भी दिया है। इसके लिए बेसिक डिजिटल साक्षरता शत प्रतिशत करने लक्ष्य निर्धारित किया है स्कूलों में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को डिजिटल साक्षरता देने पर जोर दियाजा रहा है।
नीति आयोग ने वर्ष 2022-23 तक डिजिटल साक्षरता बढ़ाने पर दिया जोर