"पढ़े लखनऊ , बढ़े लखनऊ"

अति-महत्वपूर्ण /समयबद्ध / शीर्ष प्राथमिकता


प्रेषक, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ।


सेवा में, प्रबन्धक/ प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या/ प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका, समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्व वित्त पोषित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय (यू0पी0 बोर्ड/आई०सी०एस0ई/सी0बी0एस0ई/संस्कृत एवं मदरसा बोर्ड) जनपद लखनऊ। पत्रांक:- पढ़े लखनऊ/ 35-44 /2019-20 दिनांक विषयः- "पढ़े लखनऊ , बढ़े लखनऊ" कार्यक्रम के सबंध में।


महोदय, __ आप अवगत है कि "पढ़े लखनऊ बढे लखनऊ' अभियान कार्यक्रम दिनांक 01 अक्टूबर 2019 को जनपद में माननीय राज्यपाल महोदया के निर्देशानुसार विद्यालयों में प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस को आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया था। अतः उक्त के कम में उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 01.12.2019 को रविवार अवकाश होने के कारण “पढ़े लखनऊ , बढ़े लखनऊ" कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 02.12.2019 को प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक कराया जाना है। माह दिसम्बर 2019 के कार्यक्रम का विषय "पर्यावरण एवं प्रदुषण" निर्धारित किया गया है। अतः उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि "पढे लखनऊ , बढ़े लखनऊ" कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 02 दिसम्बर 2019 को विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा एक साथ एक घण्टे स्वय समय 11:00 बजे से 1200 बजे तक उपयुक्त विषयक की पुस्तक को पढ़ेगें। जिसका 30 सेकेण्ड का विडीयों क्लिप एवं 04 फोटोग्राफ विद्यालय द्वारा निर्धारित ई- मेल आई0डी0 padhelkobadhelkodiosoffice@gmail.com पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सनिश्चित करें। उपर्यक्त कार्यकम शीर्ष प्राथमिकता कार्यकम है, जिसमें आपका व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है। भवदीय Consule डॉए(मुकेश कुमार सिंह) जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ पृ०सं० :- पढ़े लखनऊ/ /2019-20 दिनांक उक्तवत्। प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। 1-जिलाधिकारी लखनऊ। 2- शिक्षा निदेशक, मा0 उ0 प्र0 लखनऊ। 3- मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ। 4-विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा लखनऊ। 5-संयुक्त शिक्षा निदेशक, मा० षष्ठ मण्डल लखनऊ। 6- श्री अनिल मिश्रा प्रोफेसर डिपारटमेन्ट ऑफ केमेस्ट्री, यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ - 2280081 7- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ। 8- कार्यालय प्रति। जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ