फिट इण्डिया मूवमेन्ट-फिट इण्डिया स्कूल कार्यक्रम संचालन के सम्बन्ध में

शिक्षा निदेशक(मा०). उ0प्र0,लखनऊ ने  मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक समस्त मण्डल, उ0प्र0 जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त जनपद, उ0प्र0। को लिखा पत्र दिनांक 29 अगस्त, 2019 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉन्च उपर्युक्त विषयक दिनांक "फिट इण्डिया मूवमेन्ट' के सम्बन्ध में शिविर कार्यालय के पत्रांकः खेल प्रकोष्ठ/918-1012/2019-20 दिनांक 24 अगस्त. 2019 और पत्रांक: खेल प्रकोष्ठ/1109-1208/2019-20 दिनांक 27 अगस्त, 2019 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त फिट इण्डिया मूवमेन्ट का उद्देश्य वर्तमान जीवनशैली में व्यवहारिक परिवर्तन करते हुए शारीरिक रूप से सक्रिय दैनिक जीवन जीने के लिए जनमानस को प्रेरित करना है। इसी तारतम्य में फिट इण्डिया स्कूल कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को वर्तमान जीवनशैली के स्थान पर सक्रिय जीवन जीने के लिए खेलकद, योगासन एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों के प्रति आकृष्ट करना है। तदनुसार आपसे अपेक्षा है कि माध्यमिक विद्यालयों में फिट इण्डिया स्कूल कार्यक्रम के संचालन हेतु निम्नवत् कार्यवाही सम्पन्न करायें: