प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आ रहे हैं।


प्रधानमंत्री लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी बुधवार अपराह्न 3:00 बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री लोक भवन में करीब 3.30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 25 फुट ऊंची यह कांस्य प्रतिमा धातु से निर्मित है। योगी सरकार ने इसे जयपुर में बनवाया है। प्रतिमा का अनावरण व विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। लोक भवन में लगभग आधे घंटे का कार्यक्रम होगा। इस मौके  पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।