राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय प्रवक्ता कल्याण एसोसिएशन की बैठक संगठन के अध्यक्ष श्री विकास सक्सेना एवं महामंत्री डॉ रंजना उपाध्याय के संयोजकत्व एवं राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय के मुख्य अतिथि में आज दिनांक 01-12-2019 को 97 बी0 ब्लाक दारुल सफा लखनऊ में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अपनेअपने विचार रखें तथा सेवा संबंधी समस्याओं को भी उठाया बैठक में कई प्रवक्ताओं ने बताया कि शासनादेश संख्या 114/2015/ आर-110 वी.आई. पी./26/3/2015-246 सी. एम / 2015 दिनांक 6/10/2015 मे यह व्यवस्था है कि प्रधानाचार्य पद का प्रभार नियमित वरिष्ठ प्रवक्ता को दिया जाए जबकि विभाग द्वारा प्रधानाचार्य पद का प्रभार कनिष्ठ शिक्षकों/ कर्मियों/संविदा शिक्षकों को दिया जाता है जो शासनादेश के वोपरित एवं पूर्णतया गलत है जिसे विद्यालय के संचालन में तमाम प्रकार की कठिनाई आती हैं और समस्याएं उत्पन्न होती हैं तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना उत्पन्न होती है।
बैठक में निम्न निर्णय लिया गया। 1-आश्रम पद्धति विद्यालय कल्याण एसोसिएशन का संबंधी करण राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के सम्मानीय अध्यक्ष पारस नाथ पांडेय के संगठन से लिया गया। 2-लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रवक्ताओं को ही प्रधानाचार्य का दायित्व सौंपा जाए। 3-प्रधानाचार्य पदों की सेवा नियमावली बनाई जाए।
बैठक में मुख्य अतिथि श्री पारसनाथ पांडेय ने कहा कि आप सब की समस्याओं को समाज कल्याण निदेशक एवं शासन स्तर पर पुर जोर ढंग से उठाया जाएगा और प्रधानाचार्य पद का पदभार दिलाने एवं नियमावली बनवाने का जोरदार प्रयास किर जाएगा अंत में महामंत्री डॉ रंजना उपाध्याय ने आए हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार ज्ञापित किया।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय प्रवक्ता कल्याण एसोसिएशन की बैठक