उपमुख्यमंत्री जी ने आशवस्त किया कि नयी भर्ती से पूर्व आॅनलाइन स्थानान्तरित शिक्षक होगें कार्यमुक्त स्थानान्तरण द्वारा राजकीय शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्याओं के निदान एवं मांगों पर फौरी कार्रवाई कराए जाने हेतु राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का एक शिष्टमंडल संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा माननीय मंत्री डॉ दिनेश शर्मा से नक्षत्र शाला, लखनऊ स्थित जनता दरबार में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल में श्री एम0एल0दक्ष, श्री सत्य शंकर मिश्र, श्री समोद मिश्र, सुमित शर्मा, सुनील गौतम, नीलम कुमारी, नीता कक्कड, ज्योति शर्मा , दिव्या शर्मा, मीनू महेशवरी, शीतल देवल, अनीता गौतम, अवनी सहित, काफी शिक्षक-शिक्षिकाएं शिष्ट मण्डल में शामिल थे।
उपमुख्यमंत्री जी से मुलाकात के दौरान 11 सूत्री मांगों के साथ ही ऑनलाइन स्थानान्तरण द्वारा स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं को तत्काल रिलीव करने की मांग प्रमुखता से सम्मिलित थी। उप मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नई भर्ती की प्रक्रिया चालू है होने वाली है नई भर्ती से पूर्व ऑनलाइन स्थानांतरण द्वारा स्थानांतरित सभी शिक्षकों को कार्य मुक्त कराने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
2. प्रस्तुत ज्ञापन में 11 सूत्री मांग पत्र पर उपमुख्यमंत्री जी ने सचिव माध्यमिक शिक्षा को निर्देश दिया कि राजकीय शिक्षक संघ के साथ शीघ्र वार्ता की बैठक लगाने का लिखित निर्देश दिया, कि राजकीय शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाय।
3. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के वेतन का भुगतान लगभग 3 महीने से लंबित है तत्काल वेतन भुगतान के आदेश देने का अनुरोध किया गया जिस पर यह बताया गया कि भारत सरकार से केन्द्रांश के अभाव में वेतन जारी नहीं हो पा रहा है रमसा के अपर निदेशक श्री विष्णु कांत पांडे जी दिनांक 16 दिसंबर को भारत सरकार से केन्द्रांश जारी करने के लिए जा रहे हैं जारी होते ही वेतन भुगतान हो जाएगा।
4. राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 97 बी ब्लॉक दारुल सफा लखनऊ में संपन्न हुई जिसमें प्रांतीय अधिवेशन कराने पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि इस समय बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 दिसंबर से चालू हो रही हैं इसलिए इस अवधि में अधिवेशन कराना उचित नहीं है प्रांतीय अधिवेशन जनवरी 2020 में उपमुख्यमंत्री माननीय डॉ दिनेश शर्मा जी के मुख्यातिथ्यि में ही कराया जाए।
5. प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में जनपद मंडल शाखाओं को मजबूत करने पर चर्चा हुई यह भी निर्णय लिया गया कि इस बीच शिक्षक समस्याओं के प्रकरण मांग कर निस्तारण के लिए जोरदार प्रयास किए जाएं।
पारसनाथ पांडेय,प्रांतीय अध्यक्ष ,राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश