सातवें वेतनमान के पुनरीक्षित वेतन का अवशेष भुगतान

प्रेषक, वित्त नियंत्रक(मा०) शिक्षा अर्थ(2)साख सीमा लेखा, प्रयागराज।


सेवा में ,


जिला विद्यालय निरीक्षक,उत्तर प्रदेश



. वित्त एवं लेखाधिकारी (मा०शि०) कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, सम्बन्धित जनपद। पत्रांकः अर्थ(2) साख सीमा लेखा/4688-90 /2019-20 दिनांक विषयः-अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के दिनांक 01-01-2016 से 31-12-2016 तक पुनरीक्षित वेतन के अवशेष के भुगतान के सम्बन्ध में।


महोदय उपर्युक्त विषयक निदेशालय के अन्तिम स्मरण पत्र पत्रांकः अर्थ(2) साख सीमा लेखा/9486-9636/ 2019-20 दिनांक 28-11-2019 की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करते हुये सूच्य है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के दिनांक 01-01-2016 से 31-12-2016 तक के पुनरीक्षित वेतन के अवशेष के भुगतान के सम्बन्ध में आज दिनांक 29-11-2019 को आहूत बैठक में शासन से प्राप्त निर्देश के कम में वित्त नियंत्रक (मा०) महोदय द्वारा दूरभाष पर निर्देश दिया गया है कि जिन जनपदों से शासन के पत्र दिनांक 20-9-2019 द्वारा वांछित बिन्दुओं पर सूचना अद्यतन उपलब्ध नहीं करायी गयी है, को निर्देशित किया जाय कि दिनांक 2-11-2019 को सूचना के साथ व्यक्तिगत रूप से निर्देशालय में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। अतः आप वांछित सूचना सहित दिनांक 2-12-2019 को वित्त नियंत्रक (मा०), मुख्यालय, प्रयागराज के कार्यालय कक्ष में उपस्थित होने का कष्ट करें।


भवदीय Pinda (प्रवीण कुमार सिंह) वित्त एवं लेखाधिकारी, कृते-वित्त नियंत्रक(मा) उत्तर प्रदेश। पृ0सं0: अर्थ(2)साख सीमा लेखा/9638-40 /2019-20 तदिनांक। प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः1- अनु सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, माध्यमिक शिक्षा(8)अनुभाग, लखनऊ। 2- शिक्षा निदेशक(मा०)उ0प्र0, शिविर कार्यालय, 18 पार्क रोड, लखनऊ। सम्बन्धित मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश। वित्त एवं लेखाधिकारी,कृते-वित्त नियंत्रक(मा०) उत्तर प्रदेश।