प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण यूपीटीईटी के अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र डाउलोड नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए 22 दिसंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 को स्थगित करने का फैसला किया है। इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र डाउलोड नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों की इस कठिनाई को देखते हुए शासन ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने बताया कि इंटरनेट सेवाएं शुरू ह्येते ही जल्द ही परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी।