उत्तर प्रदेश में 1 से 5 जनवरी के बीच निकलेगी गंगा यात्रा:


उत्तर प्रदेश में 1 से 5 जनवरी के बीच निकलेगी गंगा यात्रा यह यात्रा बलिया से बिजनौर और बिजनौर से बलिया के बीच निकाली जाएगी और कानपुर में आकर समाप्त होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बैठक कर गंगा यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने इस मसौदे में कुछ संशोधन का भी सुझाव दिया। जलशक्ति विभाग जल्द फिर इस योजना पर अपना प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करेगा।  बैठक में गंगा यात्रा के रास्ते और इसके बारे में चर्चाएं की गई। गंगा यात्रा केवल गंगा वाले जिलों में ही निकाली जाएगी।  यात्रा का मुख्य मकसद गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए लोगों में जागरूकता लाना है।


उत्तर प्रदेश के जिलों में राजकीय इंटर कालेज की स्थापना नीति पर विचार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय इंटर कालेज की नीति की स्थापना के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। संस्कृत विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति, अनुदानित विद्यालय व महाविद्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्त व उच्च शिक्षा आयोग के गठन के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।