निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान, एवं प्रशिक्षण परिषद, ने जनपद अधिकारियो को लिखा पत्र शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश, लखनऊ,शिक्षा निदेशक (बेसिक). उत्तर प्रदेश, लखनऊ,अपर शिक्षा निदेशक(माध्यमिक). माध्यमिक शिक्षा निदेशालय,प्रयागराज ,अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) माध्यमिक शिक्षा निदेशालय/प्रयागराज,समस्त मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तरप्रदेश,प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेशसमस्त मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक). उत्तर प्रदेश,समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2019 हेतु निर्गत कृपया अवगत हो कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2019 हेतु निर्गत शासनादेश संख्या 755/68 04 2019 2750/2012 दिनाक 17 10 2019 के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश (मार्गदर्शी सिद्धान्त) निर्गत किये गये है। तदक्रम में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2019 का आयोजन सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर करायी जायेगी। शासनादेश दिनांक 17.10.2019 जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 22. 12.2019 को निम्नवत् कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी,
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 आयोजन कराने सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी