वर्ष 2020 की परिषदीय परीक्षाओं में प्रयोग होने वाले पत्रजातों को विद्यालयों को भेजे जाने के सम्बन्ध में।

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, ने  समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक, को निर्देश दिए  वर्ष 2020 की परिषदीय परीक्षाएं दिनांकः 18 फरवरी,2020 से प्रारम्भ हो रही हैं। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त निम्नांकित पत्रजातों में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार प्राप्त होगें जिन्हें सम्बन्धित विद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर दिनांक: 31-01-2020 तक प्राप्त कराये जाने सम्बन्धी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।


परीक्षार्थियों को दिये जाने वाले प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों का उपस्थिति पत्रक 25-01-2020 ,परीक्षार्थियों का उपस्थिति पत्रक 25-01-2020 ,परीक्षा केन्द्रवार नामावली (दो प्रतियों में) 25-01-2020 ,विद्यालयवार नामावली (एक प्रति) 25-01-2020 ,संख्या सूचक चक्र तीन प्रतियों में) 25-01-2020 ,हाईस्कूल लिखित परीक्षा ओ०एम०आर० एवार्ड शीट 25-01-2020 ,इण्टरमीडिएट लिखित परीक्षा ओ०एम०आर० एवार्ड शीट 25-01-2020 ,परीक्षा केन्द्र सूची (05 प्रतियाँ क्षे0का0 एवं 05 प्रति मुख्यालय को) 25-01-2020 ,कक्षा-9/11 के पंजीकरण कार्ड एवं पंजीकरण नामावली (यदि न भेजी गयी हो तो) 25-01-2020 ,डेस्क स्लिप 25-01-2020 ,