विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

लखनऊर: बुधवार को  राजकीय बालिका इण्टर कालेज शाहमीना रोड में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में  के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने माडलों का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में पांच अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को मिलाकर कुल 58 विद्यालयों ने जूनियर वर्ग में तथा 13 विद्यालयों ने सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0  मुकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई इस प्रदर्शनी में निर्णायक मण्डल द्वारा सीनियर वर्ग में राजकीय यूपी सैनिक इण्टर कालेज को वायरलेस जनरेटर माडल के लिए प्रथम स्थान तथा राजकीय इण्टर कालेज निशातगंज को रेन वाटर हाव्रेस्टिंग माडल के लिए द्वितीय स्थान प्रदान किया गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में राजकीय हाईस्कूल सोनवा बीकेटी ने ब्लाइन्ड स्टिक माडल के लिए प्रथम तथा राजकीय हाईस्कूल टिकरी बीकेटी ने भूकम्प अलार्म के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विशेष सराहनीय प्रयास ;दिव्यांग के लिए एमकेएसडी इण्टर कालेजए गोपी नाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इण्टर कालेज तथा जनता इण्टर कालेज को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राजकीय हाईस्कूल सोनवाए टिकरीए मवईए सदरौना, खटोला, सिरगामऊ, परेहटा खन्तारी, धुनवासॉड तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज शाहमीना रोड को सराहनीय स्टाल के लिए सम्मानित किया गया। विजयी प्रतिभागियों तथा वक्ताओं को उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय विवेक नौटियाल तथा जिला विद्यालय निरीक्षक डा0  मुकेश कुमार सिंह ने सम्मानित किया।