योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक आज


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक


 लोकभवन में होने वाली इस बैठक में सेवा नियमावली को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके साथ ही तीर्थनगरी प्रयागराज, फिरोजाबाद व शाहजहांपुर नगर निगमों की सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी। इसके साथ ही साथ दस नई नगर पंचायत बनाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जाएगी। इसमें लखनऊ की मोहनलालगंज भी है।योगी आदित्यनाथ सरकार कई क्षेत्रों का दर्जा बढ़ाने जा रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों की नौ तहसीलों को नगर पंचायत बनाया जाना है जबकि तीन नगर निगम क्षेत्रों का सीमा विस्तार प्रस्तावित है।


इन अहम प्रस्तावों पर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है।  लखनऊ की मोहनलालगंज महराजगंज की पड़तावन और पनियरा कानपुर देहात की राजपुर जौनपुर की गौरा बादशाहपुरए आजमगढ़ की जहानागंज बाजार, कुशीनगर की तुमकोही राज, अलीगढ़ की महरांव और सुलतानपुर की नमोआ तहसील को नगर पंचायत बनाया जाना है अंबेडकरनगर की नगर पंचायत जलालपुर महराजगंज और हाथरस को नगर पालिका परिषद बनाया जाना है। आगरा प्रयागराज और शाहजहांपुर नगर निगम सीमा विस्तार का प्रस्ताव है। कैबिनेट बैठक में आवास विभाग के प्रस्ताव पर प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद के घर खरीदारों को भी राहत दी जा सकती है। राहत उन घर खरीदारों को दी जाएगी जो समय से किस्त नहीं जमा करने के कारण डिफाल्टर की श्रेणी में आ गए हैं और उन पर काफी ब्याज हो गया है। ऐसे डिफाल्टर घर खरीदारों को एक मुफ्त  समाधान योजना ;वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के जरिए राहत दी जाएगी। इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।इसके अलावा श्रम विभाग की सेवा नियमावली को मंजूरी दी जाएगी।