यूपी में पुलिस यूनिवर्सिटी और कौशल विकास यूनिवर्सिटी खोली जाएगी।
उपमुख्यमंत्री  डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पुलिस स्कूल,  पुलिस यूनिवर्सिटी और कौशल विकास यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। वे बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में माध्यमिक शिक्षा विभाग और सीआईआई की ओर से आयोजित स्कूल समिट के समापन सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक अच्छे हों तो खंडहर में भी पढ़ाई हो सकती है। लेकिन शिक्षक अच्छे नहीं हों तो भव्य बिल्डिंग में भी पढ़ाई नहीं हो सकती। शिक्षक अगर समय-समय पर नवाचारों और तकनीकों से प्रशिक्षित नहीं होंगे तो वे बच्चों को अधूरा ज्ञान ही देंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए डवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है।  बड़ी संस्थाएं अगर शिक्षा को सेवा का माध्यम मानकर काम करेगी तो युवा पीढ़ी का भविष्य सुनहरा होगा।
 बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें सह-शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़कर रोजगार परक शिक्षा देनी होगी। उन्होंने आठवीं कक्षा से ही बच्चों की काउंसलिंग पर जोर देते हुए कहा कि इससे बच्चों को अपना मार्ग चुनने में मदद मिलेगी। शर्मा ने कहा कि स्कूल समिट में मंथन से निकले सुझाव विभाग के लिए अमृत का काम करेंगे।



माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि स्कूल समिट में मिले नवाचार और महत्वपूर्ण सुझावों से प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता और व्यवस्था में सुधार का रोडमैप तैयार होगा। पहली बार इतने बड़े स्तर पर शिक्षा में सुधार के लिए सकारात्मक चर्चा की गई है। इस चर्चा से आए सुझावों से भविष्य में शिक्षा प्रणाली में सुधार होगा

माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव अराधना शुक्ला ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ज्यादा बजट की जरूरत नहीं है, नवाचार को अपनाकर गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है। प्रमुख सचिव ने कहा कि क्रांतिकारी चिंतन और मंथन से शिक्षा व्यवस्था में सुधार व बदलाव लाएंगे।