आंदोलन के लिये बाध्य राजकीय शिक्षक।

आंदोलन के लिये बाध्य राजकीय शिक्षक।
*********************************
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं।ऑनलाइन ट्रांसफर में भी जो शिक्षक रिलीव होने से वंचित रह गए हैं उनको भी तत्काल रिलीव करना चाहिए, प्रमोशन के लिए बार-बार गोपनीयता आख्या मांगी जा रही है लेकिन प्रमोशन पदस्थापन नहीं हो रहा है।
*********************************
1-प्रदेश के सभी राजकीय शिक्षक माननीय उप मुख्यमंत्रीजी को संबोधित लिखेंगे पोस्टकार्ड ।
2- 20 जनवरी 2020 को राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश माननीय उप मुख्यमंत्री जी को दिया ज्ञापन।
3- 4 फरवरी 2020 को राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी को संकलित पत्रों के साथ ज्ञापन प्रस्तुत करेगा


राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय कार्यकारिणी की एक बैठक आज दिनांक 19-1-2020 को संघ के प्रांतीय कार्यालय 97 बी ब्लॉक दारुल सफा लखनऊ में संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शासन एवम विभाग की उदासीनता के चलते वेतन बजट का आबंटन न होने के कारण, 5-5 माह से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है, पर चर्चा हुई ।
बैठक में संघ के अध्यक्ष पारसनाथ पांण्डेय ने जानकारी दी कि वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने पत्रावली पर सहमति प्रदान करते हुए 6 जनवरी को पत्रावली माध्यमिक शिक्षा को भेज दी थी, पत्रावली मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनोपरांत बजट जारी होना था। 07जनवरी को अनुभाग से मुख्यमंत्री जी के अनुमोदन के लिए भेजी गई पत्रावली 07 जनवरी को प्रमुख सचिव तक पहुंचकर आगे नहीं बढ़ी,चूंकि वेतन जैसा अति महत्वपूर्ण प्रकरण होने के बावजूद भी पत्रावली 13 दिन से लंवित है। रमसा के शिक्षकों में आक्रोश है वेतन समस्या से सभी बहुत ब्यथित है, ऑनलाइन ट्रांसफर में भी जो शिक्षक, रिलीव होने से वंचित रह गए हैं उनको भी तत्काल रिलीव करना चाहिए, प्रमोशन के लिए बार-बार गोपनीयता आख्या मांगी जा रही है लेकिन प्रमोशन पदस्थापन नहीं हो रहा है जिससे सभी शिक्षकों में रोष व्याप्त हो रहा है। वेतन जैसे प्रकरण पर शासन एवं विभाग की ऐसी उदासीनता पर संगठन के पास आंदोलन के शिवाय और.कोई रास्ता नहीं बचता है।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि लखनऊ में धारा 144 लागू है बोर्ड परीक्षाएं सन्निकट है प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते नाजुक स्थिति को देखते हुए धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम उचित नहीं है बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों निर्णय लिया कि समस्याओं की ओर माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराने के क्रम में
प्रदेश के समस्त राजकीय शिक्षक नीचे दिए गए फॉर्मेट पर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित अपनी-अपनी समस्या लिखकर दो पोस्टकार्ड या पत्र एक सीधे माननीय डॉ दिनेश शर्मा जी, उप मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम तथा दूसरा पत्र दूसरा पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी, के नाम ही रहेगा लेकिन संगठन के पते पर--
पारस नाथ पांडेय,प्रांतीय अध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश 97 बी ब्लाक दारुल सफा, लखनऊ के नाम भेजें।


संगठन इस आशय की नोटिश माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम 20-1-2020 को ही भेज देगा,तथा आप सबके द्वारा डाक से भेजी गई इन सभी समस्याओं को संगठन सामूहिक रूप से 04 फरवरी को माननीय उप मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाकर त्वरित समाधान का प्रयास करेगा।
भेजे जाने वाले फार्मेट का विवरण निम्नवत है-
सेवा में,
माननीय डॉ दिनेश शर्मा जी
उप मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार,लखनऊ
द्वारा
राजकीय शिक्षक संघ, उ0प्र0
97- बी.दारुलशफा, लखनऊ
विषय:-राजकीय शिक्षक संघ, उ0प्र0 के निर्देश पर ज्ञापन।
मान्यवर,
सादर निवेदन है कि हम सभी राजकीय इंटर कॉलेज/ राजकीय हाई स्कूल में कार्यरत शिक्षक हैं मुझे चार-पांच माह से शासन द्वारा बजट जारी न होने के कारण वेतन नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण परिवार चलाना बहुत कठिन हो रहा है हम सभी बहुत व्यथित हैं यह समस्या पिछले 2 वर्षों से लगातार बनी हुई है,/ मेरा ऑनलाइन ट्रांसफर हुआ है लेकिन लगभग 7 माह का समय व्यतीत हो रहा है मुझे अभी तक रिलीव नहीं किया गया/ प्रदेश में प्रधानाचार्य की लगभग सभी पद खाली हैं डीपीसी हुई है लेकिन पदस्थापन नहीं हो रहा है / प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक पदों पर प्रमोशन हेतु बार-बार गोपनीय क्या मांगी जा रही है, लेकिन प्रमोशन नहीं किया जा रहा है। यह पत्र श्री पारस नाथ पांडेय, प्रान्तीय अध्यक्ष,राजकीय शिक्षक संघ, उ0प्र0 के निर्देश पर आपकी सेवा में प्रेषित है, कृपया तत्काल संज्ञान में कार्यवाही करने की कृपा करें ।
हस्ताक्षर
शिक्षक/शिक्षिका
( नाम)
पद नाम:-
विद्यालय का नाम व जनपद


****************************
माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित जो पत्र मुझे भेजेंगे उसका पता निम्न प्रकार-
श्री पारसनाथ पाण्डेय
..प्रांतीय अध्यक्ष
राजकीय शिक्षक संघ,उ.प्र.,
97- बी. ब्लाक विधायक निवास
दारुलशफा, लखनऊ 226001


नोट:-वेतन,स्थानांतरण तथा पदोन्नति से सम्बंधित समस्याएं ही अंकित करने का कष्ट करें।