हाईस्कूल इण्टरमीडिएट परीक्षाएं दिनांक 18 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ होकर 06 मार्च, 2020 को समाप्त होगी

हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाएं दिनांक 18 फरवरी,  से प्रारम्भ होकर 06 मार्च को समाप्त होगी।


माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की वर्ष 2020 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाएं दिनांक 18 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ होकर 06 मार्च, 2020 को समाप्त होगी। विगत वर्षों की परिषदीय परीक्षाओं में यह देखा गया है कि कतिपय प्रधानाचार्य एवं अध्यापक, केन्द्रव्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक का कार्य नहीं करना चाहते हैं, तथा अस्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर चिकित्सकीय अवकाश प्राप्त कर लेते है इससे जिला विद्यालय निरीक्षक को परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अतः परीक्षा के सफल संचालन हेतु यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व जो प्रधानाचार्य/ अध्यापक चिकित्सकीय अवकाश हेतु आवेदन करें, उन्हें जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास उनकी अस्वस्थता की पुष्टि कराने तथा चिकित्सा आवेदन पत्र को प्रति हस्ताक्षरित कराने हेतु भेजा जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के आधार पर ही चिकित्सकीय अवकाश मान्य होगा। अतः आप से अनुरोध है कि परिषदीय परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षाओं के आरम्भ होने के पूर्व यदि कोई प्रधानाचार्य/ अध्यापक चिकित्सकीय अवकाश हेतु आवेदन करते है, तो चिकित्सकीय अवकाश की संस्तुति करने के पूर्व उनकी अस्वस्थता का सम्यक परीक्षण कर लिया जाय ताकि परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो।