माध्यमिक स्कूलों को जल्द मिलेंगे दस हजार शिक्षक


माध्यमिक शिक्षा विभाग में  जल्द मिलेंगे 10 हजार शिक्षक


यूपी में माध्यमिक शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रमसा के तहत संचालित हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों को जल्द ही 10 हजार से अधिक शिक्षक मिलेंगे उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को रिक्त पदों का विवरण सात जनवरी तक ऑनलाइन देने के निर्देश दिए हैं। आयोग से चयनित अभ्यर्थियों की सूची मिलते ही वरीयता के आधार पर ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। यूपीपीएससी में वर्ष 2018 में निकली 10,768 सहायक अध्यापकों की भर्ती में सत्यापन कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग और रमसा के तहत संचालित 2248 विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के स्वीकृत 18,297 में से 11,246 पद रिक्त हैं। विभाग के प्रस्ताव पर आयोग ने वर्ष 2018-19 में छात्र विद्यालयों में 5364 और छात्रा विद्यालयों में 5404 पदों पर भर्ती परीक्षा संपन्न करा ली थी। आयोग के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि दो विषयों को छोड़कर अधिकांश में सत्यापन कार्य लगभग पूरा हो गया है। सत्यापन पूरा होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को सौंपी जाएगी।