अनमोल कथन और विचार
जिस समाज में शिक्षक का सम्मान होता है वही पर सच्चे समाज का निर्माण भी होता है भारत देश में प्राचीन सदियों से ही ऋषियो, मुनियों, गुरुओ और ज्ञानियों का हमारे समाज पर विशेष प्रभाव है जिसके कारण हमारे देश भारत में गुरुओ को भगवान् से भी ऊचा दर्जा दिया गया है जिसकी वर्णन खुद कबीरदास जी ने पाने इस दोहे के माध्यम से क्या है यदि गुरु और भगवान दोनों एक साथ आ जाये तो कबीरदास जी मन में यह प्रश्न उठता है की सबसे पहले किसका चरण स्पर्श करे, तो इस पर ईश्वर स्वय बोल देते है की सर्वप्रथम गुरु के चरण ही स्पर्श करना श्रेष्ठ है क्यूकी गुरु ने ही तो ईश्वर के पास जाने का मार्ग बतलाते है
एक अच्छे शिक्षक का यह गुण होता है की वह हमेसा अपने विद्यार्थी को आशा की तरफ प्रेरित करे, कल्पना शक्ति रुपी दिए को हमारे मन में प्रज्वल्लित करे और हमारे सीखने की ललक को पैदा कर सकता है शिक्षण कार्य ही एक ऐसा पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र का निर्माण कर सकता है किसी के भविष्य का आकार भी दे सकता है एक अच्छे शिक्षक का गुण होता है की सबसे पहले वह अपने मनोरंजन से अपने विद्यार्थी को आकर्षित कर सकता है फिर अपने सबक से सीखा भी सकता है हमारा अनुभब भी एक अच्छा शिक्षक है जो की काफी कठिन परिस्थतियो से गुजरने के बाद प्राप्त होता है शिक्षक उस कुम्हार की भाति होता है जो विद्यार्थी रुपी घड़े को बनाने के लिए बाहरी हाथ से हल्का चोट तो देता है लेकिन घड़े के अंदर यानी हमारे आत्मा को सहारा भी देता है एक शिक्षक ही ऐसा है जो अपने अपने विद्यार्थियों को सिखाने के बदले भी कुछ भी नही ले सकता है
एक अच्छा शिक्षक हमारे समस्याओ का समाधान नही बताता है बल्कि उस समस्या का कैसे समाधान किया जाय यह सिखाता है जब भी आप महान शिक्षको का अध्यन करेगे आप उनकी जीवन शैली से बहुत कुछ सीख सकते है जीवन जीने की कला एक शिक्षक ही सिखाता है आपके महान सपनों की शुरुआत शिक्षक के साथ ही शुरू होता है जो आपको यह विश्वास दिलाता है की आप भी वो कर सकते है जो दुनिया का कोई भी कर सकता है हर इन्सान अपने शिक्षा को जरुर याद करता है और साथ अपने शिक्षको को भी जरुर याद करता है भले ही पढ़ाने और शिक्षण का तकनीक बदल जाए लेकिन एक विद्यार्थी का दिल हमेसा अपने शिक्षक के साथ ही जुड़ा रहता है एक महान शिक्षक एक महान कलाकार होता है जो की हम सभी के जीवन के इस रंगमंच का निर्माण करता है हम क्या कर सकते है यह ज्ञान हमे शिक्षक ही देता है शिक्षक ही बड़े से बड़े अपराधी को अच्छा नागरिक बना सकता है हम जो कुछ भी आज है वह अपने बदौलत हो सकते है लेकिन इसका मार्ग कही न कही हमे एक शिक्षक के रूप में किसी न किसी से मिला होता है चाहे वह किसी भी रूप में हो सकता है एक शिक्षक का मुख्य कार्य शिक्षा से प्यार करना है और अपने विद्यार्थी को भी शिक्षा से प्यार करना सिखाता है एक शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो कोई चीज सिर्फ एक बार नही बोलता है