स्टेट कन्ट्रोल रूम से होगी हर परीक्षा केंद्र की निगरानी

                                           स्टेट कन्ट्रोल रूम से होगी हर परीक्षा केंद्र की निगरानी


यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एक अत्याधुनिक स्टेट कंट्रोल रूम की स्थापना माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पार्क रोड लखनऊ में की जा रही है। यह कंट्रोल रूम सूबे के करीब 8 हजार परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेगा। सूबे के 75 जनपदों के कंट्रोल रूम भी इससे जुड़ेंगे। यहां पर बैठे अधिकारी प्रदेश के किसी भी कोने में केंद्र पर चल रही परीक्षा को लाइव देख सकेंगे।  माध्यमिक शिक्षा की एडिशनल डायरेक्टर मंजू शर्मा को स्टेट कंट्रोल रूम का नोडल बनाया गया है।  डीआइओएस लखनऊ डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम सभी परीक्षा केंद्रों से उनके आइपी एड्रेस और पासवर्ड कंट्रोल रूम में जमा कराए जा रहे हैं। राउटर के माध्यम से केंद्र में लगे सीसी कैमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों और उड़नदस्ते के मोबाइल भी कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे। अधिकारी मोबाइल एप के जरिये भी केंद्रों की निगरानी कर सकेंगे।