यूपी-टीईटी  शिक्षक पात्रता परीक्षा में 91.47  प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा


यूपी-टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा में 91.47 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। सुबह 10 से 12:30 बजे तक आयोजित प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 1083016 अभ्यर्थियों में से 986748 (91.11 प्रतिशत) सम्मिलित हुए। 96268 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 2.30 से 5 बजे की दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 573322 अभ्यर्थियों में से 528317 (92.15 फीसदी) उपस्थित रहे। 45005 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय 14 जनवरी को उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी करेगा। 17 जनवरी तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी और विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 28 जनवरी तक निस्तारण कराया जाएगा। 


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षकों से दूरभाष पर मिली रिपोर्ट के अनुसार कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित रहे। 141273 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली व दूसरी पाली के लिए क्रमश: 1986 व 1063 परीक्षा केन्द्र निर्धारित थे।